अंधेपन का कारण बन रहा है मोतियाबिंद, ये लक्षण न करें इग्नोर: डॉ सुमित कुमार
अगर आपको दूर या पास का कम दिखाई दे, गाड़ी ड्राइव करने में समस्या हो या आप दूसरे व्यक्ति के चेहरे के भावों को न पढ़ पाएं तो समझिए की आप की आंखों में मोतियाबिंद विकसित हो रहा है। हालाँकि अत्याधुनिक तकनीकों ने मोतियाबिंद के ऑपरेशन को बहुत आसान और प्रभावी बना दिया है।
dr Sumit Kumar
मृदुला आई क्लिनिक पिछले 4 साल से छपरा में बेहतर सेवा देने के प्रयास से कार्यरत है हमारे यहां ओपीडी और ओटी की उत्तम सुविधा है। मृदुला आई क्लीनिक में आधुनिक तरीके से मोतियाबिंद का ऑपरेशन होता है और उत्तम लेंस लगाया जाता है अभी तक हमारे यहां से 1500 से अधिक लोगों ने आंखों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवा कर लाभान्वित हुए हैं ऑपरेशन के दौरान किसी तरह का इंफेक्शन ना हो इसका ख्याल रखा जाता है आंखों का ख्याल कैसे रखा जाए इसे भी हम हर पेशेंट को अच्छे से समझाते हैं यह हमारा एक प्रयास है छपरा को मोतियाबिंद से मुक्त करने की ओर।
मोतियाबिंद से निपटने के लिए छपरा है तैयार
मोतियाबिंद से निपटने के लिए छपरा पूरी तरह तैयार है। अब आपके शहर छपरा में आधुनिक मशीनों से इस जटिल बीमारी की सर्जरी हो सकेगी। आपको आँखों के किसी भी प्रकार के बीमारी के लिए अब शहर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। समस्त नेत्र रोगों का आधुनिक मशीन से जांच और उपचार होता हैं। मृदुला आई क्लिनिक जहां मोतियाबिंद के कारण दृष्टिहीन हो चुके कुल 1000 से अधिक लोगों के आंखों की रोशनी लौटाई जा चुकी है.
मोतियाबिंद के लक्षण
मृदुला आई क्लिनिक के नेत्र विशेषज्ञ डॉ. सुमित कुमार ने बताया की अधिकतर मोतियाबिंद धीरे-धीरे विकसित होते हैं और शुरूआत में दृष्टि प्रभावित नहीं होती है, लेकिन समय के साथ यह आपकी देखने की क्षमता को प्रभावित करता है। इसके कारण व्यक्ति को अपनी प्रतिदिन की सामान्य गतिविधियों को करना भी मुश्किल हो जाता है। मोतियाबिंद के प्रमुख लक्षणों में:
दृष्टि में धुंधलापन या अस्पष्टता
बुजुर्गों में निकट दृष्टि दोष में निरंतर बढ़ोतरी
रंगों को देखने की क्षमता में बदलाव क्योंकि लेंस एक फ़िल्टर की तरह काम करता है
रात में ड्राइविंग में दिक्कत आनाजैसे कि सामने से आती गाड़ी की हैडलाइट से आँखें चैंधियाना
दिन के समय आँखें चैंधियाना
दोहरी दृष्टि (डबल विज़न)
चश्मे के नंबर में अचानक बदलाव आना