बनियापुर ब्लॉक के हर्षपुरा गाँव में जानकी सुदामा फाउंडेशन एवं मृदुला आई क्लिनिक द्वारा छठ व्रतियों के बीच पूजा सामग्री का वितरण।
लोक आस्था के महापर्व छठ के पूर्व जानकी सुदामा फाउंडेशन एवं मृदुला आई क्लिनिक छपरा द्वारा सारण जिले के बनियापुर ब्लॉक के हर्षपुरा ग्राम में छठ व्रतियों के बीच कलसूप, नारियल, गमछा इत्यादि का वितरण कर एक मानवीय पहल की गई।
जानकी सुदामा फाउंडेशन के संरक्षक श्री रौशन (अधिवक्ता) ने बताया की लोकआस्था के महापर्व में सबको बढ़ चढ़ के हिस्सा लेना चाहिए और जिससे जितना हो पाये मदद ज़रूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि छठ महापर्व बिहार का सबसे बड़ा और पवित्रता का पर्व है।
इसलिए यह जरूरी है कि हम छठ व्रतियों को सहयोग करे, खासतौर पर वे व्रतियों जिनकी परिवार साधन वीहीन है और उन्हें मदद की जरूरत है, ऐसे में उनके बीच पूजन सामग्री वितरण कर उन्हें हम इस महापर्व को संपन्न कराने में सहयोग देते है, ऐसी कोशिश हमें और सबको करनी चाहिए।
मृदुला आई क्लिनिक के संस्थापक डॉ सुमित कुमार ने कहा कि यह बहुत ही पुण्य का काम है। इस परोपकारी कार्य के कारण जरूरतमंद छठ व्रतियों को उनको छठ की सामग्री मिल जाती है जिससे वे खुशी पूर्वक़ व्रत को करती है।
डॉ सुमित ने छठ पर्व को लोक आस्था का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह पर्व हमारी सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान का हिस्सा है, जिसमें सभी वर्गों के लोग मिलजुल कर इस पवित्र त्योहार को मनाते हैं। इसी भावना को समझते हुए उन्होंने जरूरतमंद व्रतियों की मदद की पहल की, ताकि वे इस पवित्र पर्व को बिना किसी परेशानी से मना सके। उन्होंने कहा कि यह महापर्व केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग को जोड़ने वाला पर्व है।
संस्था के मार्गदर्शक श्री दिनेश कुमार सिंह जी ने बताया की गरीब और निर्धन लोगों को पूजन सामग्री देकर उन्हें छठ करने में मदद करने इस खुशी मिलती है. यह प्रयास भी छठी मईया की सेवा है. गरीब लोग भी धूमधाम से पूरे सम्मान के साथ छठ पर्व मनाना चाहते हैं और इस प्रकार मदद कर मुझे काफी खुशी मिलती है.”
आपको बता दे की पूर्व में भी जानकी सुदामा फाउंडेशन और मृदुला आई क्लिनिक द्वारा सारण में ज़रूरतमंद बच्चो के बीच पठन-पाठन की सामग्री का वितरण, रक्तदान शिविर का आयोजन एवम् वृक्षारोपण अभियान कराया गया है।
यह संस्थान सदैव जरूरत मंदो के विकास और कल्याण के लिए कार्य करते रहता है और आगे भी करता रहेगा। इस अवसर पे हर्षपुरा ग्राम के दिनेश कुमार सिंह, मिथुन, गाजी, मंटू, हरेराम, भरत, रवि, संजय, हरिनंदन, सनी मौजूद रहे।